सुप्रीम कोर्ट की फटकार से सबक़ लेकर काले कानूनों को रद्द करें सरकार : चौधरी संतोख सिंह

-संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम का अनिश्चितकालीन धरना 16वां दिन
गुरुग्राम : किसानों की माँगो के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने बताया कि किसान आंदोलन के 48वें दिन किसान,मज़दूर,गुरुग्राम के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रमुख व्यक्तियों के साथ गाडोली गाँव के किसान धरने पर बैठे। किसान मोर्चा अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह तथा आर एस राठी ने संयुक्त बयान में बताया कि आज मज़दूर, कर्मचारी,महिला संगठनों ने भारी संख्या में धरना स्थल पर आकर किसानों का समर्थन किया।
उन्होने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को फटकार लगायी है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाया हुआ है तथा हठ धर्मिता के साथ किसानों के साथ सही तरीक़े से बर्ताव नहीं कर रही है।उन्होंने कहा कि पिछले दिनों से किसान कड़कड़ाती ठंड सर्दी बारिश में दिल्ली के चारों तरफ़ सड़कों पर बैठे हुए हैं। उन्होने कहा कि सरकार ने काले क़ानून किसानों से पूछकर नहीं बनाए हैं बल्कि किसानों पर ज़बरदस्ती थोपें हैं। उन्होने कहा कि यह काले क़ानून आम जनता के ख़िलाफ़ हैं।उन्होंने कहा कि सुप्रीमकोर्ट की सरकार को फटकार के बाद सरकार को काले कानूनों को रद्द कर देना चाहिए।
धरने पर बैठने वालों में कमल पहलवान गढ़ौली,नरेन्द्र सिंह महलावत एडवोकेट,गाडौली से नरेंद्र, कृष्ण,कैलाश,बब्लू,रवि, नीरज गडांस एडवोकेट, मंजीत, रुपिंदर,टोल हटाओ समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह हुड्डा, विजय मार्चरे,कामरेड सतबीर सिंह,ट्रेड यूनियन काउंसिल के महासचिव अनिल पंवार,ऊषा सरोहा, मनोज भारद्वाज,हरपाल सिंह धारीवाल,मीनू सिंह,जितेन्द्र राणा,विजय यादव,जिला बार एसोसिएशन गुरुग्राम के अध्यक्ष अभय सिंह दायमा,बार काउंसिल पंजाब एवं हरियाणा के सदस्य प्रवेश यादव,बार एसोसिएशन के सेक्रेटरी निकेश राज यादव,पूर्व सेक्रेटरी अरुण शर्मा,पूर्व सेक्रेटरी नवीन यादव, माइकल सैनी,नरेश यादव एडवोकेट,युवा नेता परमिंदर कटारिया,अमित नेहरा,मुकेश डागर,पूर्व पार्षद जसबीर ठाकरान,संजय कौशिक एडवोकेट, विनोद भारद्वाज एडवोकेट,लिखी राम जदूवंशी,राजेन्द्र सिंह राघव, प्रोफ़ेसर श्याम सिंह, महासिंह ठाकरान,सतबीर सिंह नेहरा,मंजीत जैलदार, डॉक्टर सारिका वर्मा,देविका सिवाच,आशा सिंह,निहाल सिंह धारीवाल एडवोकेट,अशोक कुमार नरसिंगपुर,जयप्रकाश रेहडू,नरेंद्रपाल किलहोड,लखपत जांघू,राजकुमार राठी, उम्मेद सिंह महलावत,सुधीर कटारिया,अमित नेहरा,बलवान सिंह दहिया,वीरेंद्र कटारिया,अभय पूनिया, योगेश्वर दहिया,दलबीर सिंह मलिक,आर के देशवाल,मनोज शोराण,अमित पंवार, मनीष मक्कड़, हरि सिंह चौहान,दिलबाग सिंह,सुधीर कटारिया,बीरेंद्र सिंह कटारिया,तारीफ़ सिंह,डॉक्टर धर्मबीर राठी,कल्याण सिंह संधू,रणबीर कटारिया,सोनू ठाकरान तथा सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।