राष्ट्रीय युवा सप्ताह की शुरुआत

गुरुग्राम : नेहरु युवा केद्र गुरुग्राम के तत्वाधान में आज स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा सप्ताह की शुरुआत की गई। जिला युवा अधिकारी कृष्ण लाल पारचा ने बताया कि पूरे सप्ताह में विभिन्न युवा क्लबो के सहयोग से निबंध लेखन, चित्रकला, श्रमदान व भाषण प्रतियोगिता आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर उप सिविल सर्जन डा. विनीत यादव ने युवाओ को कोविड 19, एचआईवी एड्स, टीबी एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के जीवन परिचय व उनकी शिक्षाओ के बारे में भी युवा प्रतिभागियों को अवगत करवाया। इसी क्रम में शिक्षाविद सुनील कुमार शर्मा, हेमंत कुमार, संगीता, डा. शिखा गर्ग ने भी युवाओ को स्वामी विवेकानंद के विचारो और आदर्शो के प्रति जागरूक करते हुए युवाओं का मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम के अंत में कुमारी संगीता, पूजा, राकेश, वंशिका एवं कविता ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा पुरुस्कार विजेता ममता धवन ने किया। इस कार्यक्रम में स्वयं सेवक रजनी रानी, कविता एवं प्रमोद भी उपस्थित रहे।