रिश्वत कांड: फरार इंस्पेक्टर ने किया आत्मसमर्पण

गुरुग्राम: दिल्ली के काल सेंटर संचालक से रिश्वत लेने के मामले में आरोपित निलंबित इंस्पेक्टर विशाल ने सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे जिला अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। वह मामला सामने आने के बाद से ही फरार था। आत्मसमर्पण करने के लगभग तीन घंटे बाद फरीदाबाद विजिलेंस टीम गुरुग्राम अदालत में पहुंची। शाम लगभग साढ़े छह बजे टीम पूछताछ के लिए तीन दिन की रिमांड पर लेकर फरीदाबाद को रवाना हो गई।

पिछले महीने 28 दिसंबर की रात खेड़कीदौला थाने में तैनात रहे हेड कांस्टेबल अमित को फरीदाबाद विजिलेंस टीम ने काल सेंटर संचालक नवीन भूटानी से पांच लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी गांव शिकोहपुर इलाके से की गई थी। बताया जाता है कि पूछताछ में उसने स्वीकार किया था कि वह अपने थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विशाल के कहने पर पैसे लेने के लिए पहुंचा था। इसके बाद से विशाल फरार था।