हरियाणा में ग्राम सचिव भर्ती परीक्षा का पेपर लीक और सॉल्व कराने में 14 गिरफ्तार !

पानीपत : हरियाणा में दो दिन हुई ग्राम सचिव परीक्षा का पेपर लीक करने की साजिश रची गई। हैरान करने वाली बात ये है कि पेपर लीक करने के लिए स्कूल के संचालक और उसके बेटे ने बड़ी भूमिका निभाई। पुलिस ने 14 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास लैपटाप, ब्लूटूथ डिवाइस व अन्य सामग्री मिली है। पानीपत के एसपी शशांक ने समालखा में प्रेस कांफ्रेंस कर इस पूरे मामले का खुलासा किया।
समालखा के पैराडाइज स्कूल में ग्राम सचिव परीक्षा का केंद्र बनाया गया था। स्कूल संचालक जगदीप व उसके बेटे अनुज ने पेपर लीक करने और साल्व कराने के लिए सोनीपत के गढ़ी केसरी गांव के राहुल को बुलाया था। राहुल ने सिवाह के राजेश को पास कराना था। स्कूल संचालकों ने उसका पास बनवाया था। स्कूल परिसर में ही राहुल को पकड़ लिया गया। इसके बाद सिवाह के राजेश को बुलाया गया। एसपी के अनुसार, दोनों से पूछताछ हुई तो सारा मामला खुल गया।
स्कूल संचालकों ने पेपर साल्व करने वाले राहुल की एंट्री करा दी थी। वह इस काम में जुट गया था। इससे पहले की पेपर लीक होता, उसे धर लिया गया। अब बड़े ठेकेदारों के नाम भी सामने आ सकते हैं। पकडे गए आरोपियों की पहचान राहुल पुत्र रामबीर, निवासी गांव गढ़ी केसरी सोनीपत, जगदीप पुत्र रामसिंह, निवासी गांव गढ़ी केबल पानीपत, अनुज पुत्र जगदीप, निवासी गांव गढ़ी केबल पानीपत, राजेश पुत्र सत्यवान, सिवाह पानीपत, वैभव पुत्र महेश, किशनपुरा, पानीपत, पुष्पेंद्र पुत्र जगबीर, रोहतक
अनुज पुत्र खजान सिंह, रोहतक, सजीत पुत्र सुरेश, रोहतक, अमन पुत्र धर्मपाल, रोहतक, विश्वजीत पुत्र जगबीर, रोहतक, सुनील पुत्र साहब सिंह, रोहतक, अंकित पुत्र बिजेंद्र, रोहतक, दीपक पुत्र भगवान सिंह, रोहतक, देवेंद्र पुत्र कुंवरभान, सोनीपत के तौर पर हुई है| इनमे जगदीप पैराडाइज स्‍कूल का संचालक है और अनुज स्‍कूल संचालक का बेटा है।