गौशाला फर्रुखनगर में गौ भक्त सम्मान समारोह 12 जनवरी से !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : दक्षिण हरियाणा की सबसे बड़ी गौशाला फर्रुखनगर प्रांगण में 12 जनवरी से चार दिवसीय 113वां सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। गौ भक्तों के मनोरंजन के लिए प्रतिदिन रागनी कम्पीटीशन और भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। ज्यादा से ज्यादा गौ भक्त सम्मान समारोह में उपस्थित होकर गौ माता का अर्शिवाद प्राप्त करे।
यह जानकारी श्री गौशाला प्रबंधन कमेटी के प्रबंधक महीपाल चौहान, श्री महंत बाबा निर्माणपुरी, पूर्व चेयरमैन श्रीपाल चौहान जाटौली, चौधरी बलबीर सिंह सहरावत, मुबारिकपुर, डा. राम कंवार मुंडाखेडा, बिजेंद्र सिंह गुलिया, लम्बरदार जगदीश लगरपुर आदि ने दी। उन्होंने बताया कि रागनी कम्पीटीशन में महशूर गायक मनोज कारना, रचना तिवारी, दीपा चौधरी, सुनीता दिल्ली, नरेंद्र डांगी, रविंद्र पलवल, संजय पटेल, गौरव भाटी नवेडा, वर्षा चौधरी, कविता चौधरी, कचन यादव, बलेराम भाटी नवेडा, मोनू पलवल, नेहा चौधरी, संगीता चौधरी, अजय बढवाना, गीता चौधरी बावल, पूजा रोयल, अंजनी शमार् डरीणा, सरिता कस्यप एंव पार्टी, बंसल एंड पार्टी आदि को आमंत्रित किया गया है। रागनी कम्पीटीशन एवं भंडारा सुबह 11 से सांय 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा।