जनता मांगे उपमंडल फर्रूखनगर : जन-जागरण अभियान शुरू !

फर्रूखनगर (नरेश शर्मा) : साईबर सिटी गुरुग्राम से करीब 25 किलोमीटर दूर ग्रामीण आंचल के बीच बसे एतिहासिक शहर फर्रूखनगर को उपमंडल का दर्जा दिलाने को लेकर गांव गांव, ढ़ाणी में रहने वाले ग्रामीण मुहिम में शामिल होने लगे है । ग्रामीणों का कहना है कि उप मंडल उनकी मांग नही, बल्कि इलाके की जरूरत है । सरकार का ध्यान अपनी ओर कराने के लिए जन-जागरण अभियान शुरू हो गया है । यह अभियान उप मंडल बनने के बाद ही थमेगा|
समाजसेवी सतीश यादव डाबोदा, प्रेम सैनी, लक्की सैनी, सौरभ सलुजा, सौरभ शर्मा, हरीश गुलिया आदि का कहना है कि फर्रूखनगर खंड का अपना अलग ही इतिहास रहा है I जब भी इलाके के लोग किसी मुहिम को लेकर जन जागरण अभियान चलाते है तो उसका समापन मांग पूरी होने के बाद ही होता है । उन्होने बताया कि उप मंडल इलाके जरूरत बन गई है । सरकार अगर फर्रुखनगर को उप मंडल का दर्जा प्रदान कर देती है तो इलाके के लोगों को कम समय, कम दूरी और एक ही छत के नीचे खंड, तहसील, ट्रेजरी, बिजली, पानी, सड़क, सिवरेज, कृषि, बागवानी आदि सुविधाओ के अलावा उपमंडल से जुडी न्याय व अन्य सभी प्रकार की सुविधा मुहिया होने लगेगी । उन्होने कहा कि बीजेपी सरकार के करीब 6 वर्ष बीत गए है । लेकिन फर्रूखनगर इलाके को कोई नई सौगात नही मिली है I जबकि गांवों को उप मंडल , तहसील, नगर निगम का दर्जा दिया जा चुका है । वही फर्रूखनगर की उपेक्षा की जा रही है । जो इलाके के साथ राजनीति उपेक्षा जानबूझ कर की जा रही है । इलाके के लोगों ने बीजेपी को यह सोच कर वोट दिया था कि शायद उनके इलाके का पिछडापन दूर होगा और विकास की ब्यार बहेगी । लेकिन सरकार क्षेत्र के लोगो के विश्वास पर अभी तक खरी नही उतरी है । जिसके चलते लोगों में खासी नाराजगी बनी हुई है । उन्होने बताया कि उपमंडल का दर्जा मिलने के बाद ही इलाके की तस्वीर बदल सकती है । उपमंडल की मांग को लेकर अभियान जारी है I