शिलान्यास: मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम विवि के नए मॉडल का किया अनावरण

गुरुग्राम : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को गुरुग्राम विश्वविद्यालय के नए मॉडल का अनावरण किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि बदलते समय में गुरु-शिष्य परंपरा और शिक्षक-शिक्षण का स्वरूप भले ही बदल गया है लेकिन सभ्य समाज और सशक्त राष्ट्र के निर्माण में विश्वविद्यालय की भूमिका आज भी उतनी ही मूल्यवान है।
गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति डा. मारकण्डेय आहूजा ने बताया कि गुरुग्राम विश्वविद्यालय का हरा-भरा नया परिसर गुरुग्राम से करीब 15 किलोमीटर दूर गांव कांकरौला के सेक्टर -87 में बन रहा है। विश्वविद्यालय का मास्टर प्लान भगवान गणेश के आकार के जैसा तैयार किया गया है। मास्टर प्लान में एडमिन्सिट्रेशन ब्लाॅक , ऑडिटोरियम, फैक्लटी हाउस बिल्डिंग , फार्माेस्यूटिकल साईंस ब्लाॅक, फिजियोथेरेपी ब्लाॅक, लाइफ साइंस ब्लाॅक, साईंस ब्लाॅक, इंजीनियरिंग ब्लाॅक, कामर्स एंड मैनेजमेंट ब्लाॅक, ह्यूमिनिटी एंड साईंस ब्लाॅक, लाॅ ब्लाॅक, यूनिवर्सिटी हैल्थ सैंटर, एनिमल हाउस ब्लाॅक, वर्कशाॅप, सैंट्रल लाइब्रेरी, इनोवेशन सैंटर, एथलैटिक्स ट्रैक, हाॅकी मैदान, बाॅस्केटबाल व बैडमिंटन कोर्ट, वीसी रेजीडेंस, कर्मचारी आवास, गर्ल्स व ब्याॅज हाॅस्टल, सर्विस ब्लाॅक, पार्किंग , टेंपरेरी आफिस व कैंटीन शामिल की गई हैं। अगले तीन सालों में यह विश्वविद्यालय पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा।