काले कानून के खिलाफ मोर्चे पर डटे किसानों के लिए शुरू हुई किसान रसोई

अन्नदाताओं को समर्पित किसान रसोई : राव कमलबीर सिंह
गुरूग्राम: केंद्र सरकार के काले कानून को लेकर अपने मोर्चो पर डटे किसानों के लिए संयुक्त किसान मोर्चा, गुरुग्राम के तत्वाधान में राजीव चैक स्थित धरना स्थल पर राव कमलबीर सिंह के द्वारा किसान रसोई की शुरूआत की गई। राव कमलबीर सिंह द्वारा कहा गया कि आज देष का किसान जिस दुख की घड़ी से गुजर रहा है, उनको समर्थन देने का यह मेरा एक छोटा सा प्रयास है। उन्होनें कहा कि किसान रसोई अन्नदाताओं को समर्पित है, ताकि इस ठंड के मौसम में केंद्र सरकार के काले कानून के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले मेरे किसान भाईयों को किसी भी प्रकार की कठनाईयों का सामना ना करना पड़े।
श्री राव ने कहा कि आज केंद्र सरकार सभी वर्गो पर अपनी मनमानी के काले कानूनों को थोपने का प्रयास कर रही है। जिसके चलते सभी वर्गो के लोगों को परेषानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होनें कहा कि मैं केंद्र सरकार से पूछना चाहता हूं कि क्या वह इतनी असंवेदनषील हो गई है कि उनको हमारे देष के अन्नदाताओं की आवाज तक सुनाई नही दे रही। श्री राव ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की कृषि व्यवस्था को नष्ट करने का जो प्रयास कर रही है, वो काफी निंदनीय है और इस घड़ी में पूरा देष किसान भाईयों के साथ कंघे से कंघा मिलाकर खड़ा है। उन्होनें कहा कि केंद्र सरकार अपने काले कानून को वापिस ले क्योंकि स्वंय अन्नदाता ही केन्द्र सरकार के काले कानून को वापिस लेने की मांग कर रहा है।