ई-संजीवनी ओपीडी : अब घर बैठे ही डाक्टर से ले सकेंगे स्वास्थ्य सम्बन्धी परामर्श !

फर्रुखनगर ( नरेश शर्मा) : स्वास्थ्य विभाग आपके द्वार कथनी को चरितार्थ करते हुये स्वास्थ्य विभाग हरियाणा रारकार द्वारा एक विशेष योजना शुरू की गई है जिससे आमजन अपने घर बैठे ही डाक्टर से स्वास्थ्य सम्बन्धी परामर्श ले सकते है।
योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुये चिकित्सा अधिकारी प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फरूखनगर डाक्टर कनिका ने बताया कि इस योजना को ई-संजीवनी ओपीडी नाम दिया गया है जिसके तहत कोई भी अपने मोबाईल से ई-संजीवनी ऐप डाउनलोड कर सकता है। एन्ड्रायड आधारित मोबाईल पर डाउनलोड करने के लिये लिंक या क्यु आर कोड का इस्तेमाल कर सकते है। रोगी पंजीकरण करे और ओ टी पी का उपयोग करते हुरे टाकन जनरेट करे । मोबाईल नंबर व ओटीपी का उपयोग करते हुये लाँग-ईन करे । अपनी बारी का ईतजार करे और डाक्टर से परामर्श ले । परामर्श के बाद दवा की ई-पर्ची आपको मोबाईल पर ही प्राप्त हो जायेगी । इसी तरह विडियो कान्फैन्स के माध्यम से भी डाक्टर से सीधा बात करते
हुये उचित सलाह दवाई-पर्ची प्राप्त कर सकते हैं। डाक्टर कनिका ने बताया की ई-संजीवनी ओ पी डों के उपयोग से मरीजो का आने जाने का समय व किराया बचेगा। मरीज नीम हकीम, झोलाछाप डाक्टरो से बच पायेगा । मरीज को शीघ्र उचित सलाह व सस्ता ईलाज मिल सकेगा । तुरत चिकित्सीय परामर्श से रोग का प्रकार व रोग की गंभीरता को समझा जा सकेगा । यह प्लान एकदम मुप्त होगा जो सोमवार से शनिवार तक सुबह 10 बजे से दोपहर १ बजे तक व सायः 3 बजे से 5 बजे तक उपलब्ध रहेगा । इस योजना से लोगे के स्वास्थ्य सुधर मे एक महत्वपूर्ण परिवर्तन आयेगा |