फरीदाबाद में गोरक्षकों पर फायरिंग !

फरीदाबाद : पशु चोर डबुआ इलाके में गोरक्षकों पर गोली चलाकर फरार हो गए। थाना डबुआ पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ गौ तस्करी, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखने व लापरवाही से गाड़ी चलाने के जुर्म के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। यह घटना आज रात की है। पुलिस के मुताबिक, गोरक्षक अशोक उर्फ बाबा और उनके साथी चार जनवरी की रात 2:00 बजे रोजाना रात की तरह गायों को गुड़, चारा खिलाने और उनके ऊपर कंबल डालने के लिए गए हुए थे। जब वह डबुआ मंडी में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कुछ पशु चोर मंडी से गायों को पकड़कर अपनी गाड़ी में दाल रहे हैं। इनमें से तीन की पहचान धौज निवासी खुबी, उटावड निवासी अरसद उर्फ घोडू पुत्र शेरू निवासी उटावड़ और आलमपुर निवासी खालिद के रूप में हुई। जब उन्होंने पशु चोरों को ललकारा तो गोलियां चलाकर अपनी गाड़ी लेकर भागने लगे। पुलिस को सूचित करने पर भनकपुर के पास अपनी गाड़ी छोड़कर भाग गए। पुलिस प्रवक्ता सहायक पुलिस आयुक्त आदर्श दीप सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।