हरियाणा में हर रोज कम से कम पांच लाख लोगों पर लगेगी वैक्सीन !

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार नए साल में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लोगों के वैक्सीनेशन के लिए तैयार है। लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाने की तैयारियां 24 नवंबर से चल रही हैं, जो अब पूरी हो गई। हरियाणा सरकार हर रोज कम से कम पांच लाख लोगों का वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। केंद्र सरकार से यदि हरियाणा को अधिक वैक्सीन मिली तो वैक्सीनेशन की संख्या बढ़ाई जा सकती है। शहरों और गांवों में वैक्सीनेशन के लिए चुनाव की तर्ज पर वैक्सीनेशन पार्टियां रवाना होंगी। चुनाव में मतदान से पहले पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना होती हैं।
हरियाणा को जनवरी माह के अंत तक वैक्सीन की डोज मिलने की उम्मीद है। इसके लिए राज्य का स्वास्थ्य विभाग लगातार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संपर्क में है। पूरे देश में जब वैक्सीन आवंटन होगा, तभी हरियाणा को भी वैक्सीन उपलब्ध हो सकेगी। हरियाणा आबादी करीब पौने तीन करोड़ है। स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन के लिए यूनिवर्सल इम्युनाइजेशन प्रोग्राम और इलेक्ट्रानिक वैक्सीनेशन इंटेलीजेंस नेटवर्क दोनों को इकट्ठा करते हुए संयुक्त कोविन प्रोग्राम तैयार किया है। इसके तहत राज्य में वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन के लिए 21 हजार साइट्स बनाई गई है।