नववर्ष पर हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 35 एचसीएस अधिकारियों को पहली बार पोस्टिंग

चंडीगढ़ : नववर्ष पर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। 56 एचसीएस अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। इनमें से 21 के तबादले किए गए हैं, जबकि 35 को पहली बार पोस्टिंग दी गई है। शनिवार को चीफ सेक्रेटरी की ओर से यह आदेश दिए गए हैं।
किसे कहा किया नियुक्त
वंदना दिसौदिया- ओएसडी कमिश्नर करनाल
गजेंद्र सिंह -एडि. डायरेक्टर नल्हड़ मेडिकल कॉलेज
विनेश कुमार- एसडीएम शाहबाद
प्रीतपाल सिंह -एसडीएम कलायत
सुरेश रवीश -एस्टेट ऑफिसर भिवानी
कपिल कुमार -एसडीएम लाडवा
मनोज कुमार -एस्टेट ऑफिसर कैथल
विजया मलिक -एस्टेट आफिसर जगाधरी
लक्ष्मी नारायणन -एसडीएम सिवानी
सुरेंद्र सिंह -एडि.डायरेक्टर पीजीआई रोहतक
सुरेश कुमार -जॉइंट कमिश्नर एमसी रोहतक
उदय सिंह -एमडी शुगर मिल गोहाना
संदीप कुमार -एस्टेट ऑफिसर सिरसा
हाेशियार सिंह -एस्टेट ऑफिसर जींद
अशोक कुमार -एस्टेट ऑफिसर अम्बाला
सुशील कुमार -जॉइंट डायरेक्टर शिक्षा विभाग
ब्रह्म प्रकाश  -एसडीएम तावड़ू
राजेंद्र कुमार -एसडीएम बरवाला
प्रवीण कुमार -एमडी शुगर मिल जींद
संजीव कुमार -जे. डायरेक्टर खानपुर मेडिकल कॉलेज
दिनेश -जे. कमिश्नर एमसी बल्लभगढ़
रामित यादव -डिप्टी सेक्रेटरी वित्त विभाग
अमित कुमार -जॉइंट डायरेक्टर स्किल डेवलेपमेंट
सुभाष चंद्र -डिप्टी सेक्रेटरी सहकारिता विभाग
प्रवेश कादियान -डिप्टी सेक्रेटरी रेवन्यू विभाग
अजय सिंह -ज्वाइंट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर
राजेश कुमार -जॉइंट डायरेक्टर हेल्थ सर्विसज
अमन कुमार -जॉइंट डायरेक्टर लोक संपर्क विभाग
गौरव चौहान -जॉइंट प्रोजेक्ट डायरेक्टर स्कूल शिक्षा परियोजना
नसीब कुमार -जॉइंट डायरेक्टर मेडिकल एजूकेशन एंड रिसर्च
दीपक कुमार -जॉइंट डायरेक्टर परिवहन विभाग
गुलजार अहमद -जॉइंट डायरेक्टर हायर एजूकेशन
विजय कुमार यादव -जॉइंट डायरेक्टर एलिमेंटरी एजूकेशन
देवेंद्र शर्मा -जॉइंट डायरेक्टर इंडस्ट्री एंड कॉमर्स
मोहित कुमार  -सीटीएम फरीदबाद
जितेंद्र जोशी  -सीटीएम सोनीपत
अंकिता  -सीटीएम पलवल
दर्शन यादव – सीटीएम जींद