गुरुग्राम में आरटीए की फर्जी पर्ची बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश !

गुरुग्राम : क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) की फर्जी पर्ची बनाने वाले गिरोह का शनिवार को पर्दाफाश किया गया। गिरोह के दो सदस्यों को आरटीए की टीम ने एंबियंस माल के नजदीक से दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। पकडे गए आरोपियों की पहचान फरीदाबाद के गांव मोहना निवासी लोकेश एवं चावला कालोनी निवासी जानी के रूप में की गई। गिरोह के सरगना एवं एक अन्य सदस्य की अब पुलिस को तलाश है।
कई दिनों से आरटीए की सचिव व डीएसपी धारणा यादव के पास शिकायत आ रही थी कि कुछ लोग फर्जी पर्ची बनाकर राजस्व का चूना लगा रहे हैं। इसके बाद उन्होंने टीम गठित कर दी। चार-पांच दिनों से टीम गिरोह के दबोचने के पीछे लगी हुई थी। शनिवार को जैसे ही सूचना मिली कि गिरोह के दो सदस्य एंबियंस माल के नजदीक फर्जी पर्ची काट रहे हैं, वैसे ही सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और दोनों को दबोच लिया। उनके कब्जे से काफी संख्या में फर्जी पर्ची, लैपटाप सहित कई सामान बरामद किए गए। बताया जाता है कि भनक लगते ही गिरोह का सरगना व एक अन्य सदस्य मौके से फरार हो गया। प्रारंभिक पूछताछ के मुताबिक गिरोह के सदस्य कुछ देर के लिए सिरहौल बार्डर के नजदीक निजी गाड़ी से पहुंचते थे। अपने आपको आरटीए के कर्मचारी बताते हुए पर्ची काटते थे। वाहन चालक सभी को आरटीए के कर्मचारी समझकर पर्ची कटवा लेते थे। ये कब से सभी वसूली कर रहे थे, फर्जी पर्ची किस तरह बनाते थे, आरटीए के किसी अधिकारी या कर्मचारी से उनका किसी भी स्तर पर संबंध तो नहीं आदि सवालों के जवाब छानबीन से सामने आएंगे।
धारणा यादव, सचिव, आरटीए, गुरुग्राम ने बताया कई दिनों से गिरोह के ऊपर नजर रखी जा रही थी। शनिवार को सफलता हासिल हुई। डीएलएफ फेज-तीन थाने में दबोचे गए दो आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है। दोनों से पूछताछ में काफी जानकारी सामने आएगी।