मेवात में दो वांछित लुटेरे गिरफ्तार !

पुन्हाना: अपराध शाखा पुलिस ने अवैध हथियार के बल पर लूट करने के मामले में संलिप्त आरोपित फारुख व आजम को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि नौ सितंबर, 2017 को शारदा प्रसाद पुत्र मदनलाल निवासी रिमारी मध्य प्रदेश को ओलेक्स एप साइट पर स्विफ्ट डिजायर दिखाकर व मोबाइल द्वारा संपर्क करके उन्हें व उनके साथी अमित कुमार पुत्र महाबली निवासी खंजुआ जिला रिवा 14 सितंबर को गांव शाहचोखा बस अड्डा पर बुलाया गया। वहां से उनको दो लड़कों द्वारा गाड़ी दिखाने के बहाने फार्मट्रैक ट्रैक्टर पर बैठाकर गांव फलैंडी के पास पहाड़ की तरफ ले जाया गया। जहां पर पहले से ही मोटरसाइकिल पर तीन अन्य लड़के मौजूद थे। उपरोक्त पांचों आरोपितों ने मिलकर शारदा प्रसाद व अमित कुमार के साथ मारपीट कर अवैध हथियार के बल पर शारदा प्रसाद की जेब में रखे 8000 रुपये, घड़ी, बैग में रखे 1,50,000 रुपये व उनके तीन मोबाइल को लूटकर फरार हो गए थे। इसको लेकर शारदा प्रसाद की शिकायत पर पिनगवां थाने में मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी थी। मामले में दो आरोपितों को थाना पिनगवां पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है तथा वारदात में प्रयोग किया गया फार्मट्रैक ट्रैक्टर व लूटे गए तीन मोबाइल में से दो मोबाइल, एक घड़ी व 41,100 रुपये बरामद किए जा चुके हैं। एक जनवरी को सूचना के आधार पर अपराध शाखा प्रभारी तरुण दहिया के नेतृत्व में गठित टीम ने मामले में अन्य सह-आरोपी फारुख पुत्र आसीन निवासी दोसरस जिला मथुरा व आजम पुत्र बहरा निवासी दोसरस जिला मथुरा को दबिश देकर गांव आलीमेव बस अड्डे के पास से काबू किया। आरोपितों को एक जनवरी को कोर्ट में पेश कर वारदात में प्रयोग किए गए हथियार व नकदी को बरामद करने के लिए एक दिन की पुलिस रिमांड लिया गया है।