निकिता हत्याकांड : केंद्रीय राज्यमंत्री से मिले निकिता के परिजन

फरीदाबाद: बीकॉम अंतिम वर्ष की छात्रा निकिता तोमर की हत्या के बाद बल्लभगढ़ में आयोजित हुई सर्व समाज पंचायत में लिए गए निर्णय को प्रदेश सरकार से लागू कराने के लिए निकिता के परिजन शुक्रवार को केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर से मिले और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। निकिता की 26 अक्तूबर को कॉलेज के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। निकिता के पिता मूलचंद तोमर और मामा अधिवक्ता एदल सिंह रावत ने बताया कि सर्व समाज की पंचायत में तीन मांगें सरकार के समक्ष रखी गई थी। इनमें परिवार की हालत को देखते हुए मृतका के भाई को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी देने, सेक्टर-2 बल्लभगढ़ में बनाए जा रहे कन्या महाविद्यालय का नाम निकिता तोमर के नाम पर रखे जाने और परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग शामिल हैं। तीन महीने बीतने के बाद भी उनकी मांगों पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने परिवार से ज्ञापन लिया और उसे मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है।