गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल में महिला से छेड़छाड़
-पुलिस ने करा दिया समझौता
गुरुग्राम : गुरुग्राम जिला के नागरिक अस्पताल के एक लैब तकनीशियन पर मंगलवार देर रात एक पेशेंट के साथ अस्पताल पहुंची महिला तिमारदार ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। महिला के शोर मचाने पर अस्पताल में मौजूद अन्य लोग एकत्र हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। इस संबंध में सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी तकनीशियन के माफी मांगने के बाद महिला ने पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया।
बसई इंकलेव निवासी महिला ने बताया कि उनकी रिश्तेदार नागरिक अस्पताल की गायनी वार्ड में भर्ती है। उसने बच्चे को जन्म दिया है। मंगलवार रात को महिला गायनी वार्ड के बाहर मौजूद थी। रात करीब 12 बजे ड्यूटी पर तैनात रिपोर्ट देने के बहाने महिला को अपने साथ ब्लड बैंक में ले गया। आरोप है कि तकनीशियन ने रक्त नमूना माइक्रोस्कॉप पर रखा और जांच करने लगा। कुछ देर में महिला को माइक्रोस्कॉप के जरिए ब्लड के नमूना देखने की बात कही। आरोप है कि जैसे ही महिला माइक्रोस्कॉप में देखने लगी तो तकनीशियन ने उससे अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी। इस पर महिला शोर मचाते हुए ब्लड बैंक से बाहर निकल आई। घटना की सूचना मिलते ही यहां मौजूद अन्य मरीज के तिमारदार भी गुस्से में आ गए और हंगामा शुरु कर दिया। सूचना मिलते ही महिला के अन्य परिजन भी अस्पताल पहुंच गए और पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर तकनीशियन ने माफी मांग ली, जिसके बाद महिला ने पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दी। पुलिस ने बताया कि मामले में महिला ने मौके पर ही समझौता कर लिया।