सैन्य सम्मान के साथ लेफ्टिनेंट जगतार सिंह को अंतिम विदाई

अंबाला : बिहार के गया में सेना के शिक्षा कोर में तैनात लेफ्टिनेंट जगतार सिंह का शव लेकर सोमवार को सेना के अधिकारी उनके श्यामनगर स्थित आवास पहुंचे। लेफ्टिनेंट जगतार का शव पहुंचते ही उनके अंतिम दर्शन को रिश्तेदार और शुभेच्छुओं सहित हजारों लोगों की भीड़ जुट गई। इसके बाद पार्थिव शरीर को सेना की गाड़ी से पूरे सम्मान के साथ रामबाग श्मशान घाट ले जाया गया। यहां रीति-रिवाज के अनुसार भाई विग कमांडर बलविदर राज ने मुखाग्नि दी। मेजर रंजीत सिंह, कर्नल धीरेंद्र कुमार और हेडक्वार्टर टू कोर खड्ग के सैनिकों लेफ्टिनेंट जगतार सिंह को अंतिम सलामी दी। इस दौरान सैनिकों ने 21 बंदूक की गड़गड़ाहट के साथ सलामी दी गई।
गौरतलब है कि शनिवार की शाम करीब 4 बजे गया के साथ लगते जिले सासाराम में रेलवे क्रासिग के पास जीआरपी ने उनका शव बरामद किया था। सासाराम जीआरपी प्रभारी लल्लू सिंह ने इस मामले की जानकारी गया के सेना अधिकारियों को दी। सूचना मिलने के बाद सेना अधिकारी पहुंचे और शव की शिनाख्त लेफ्टिनेंट 35 वर्षीय जगतार सिंह के रूप में की। सेना अधिकारियों ने घटना की जानकारी जगतार सिंह के पिता सेवानिवृत्त सूबेदार हरिचंद और भाई विग कमांडर बलविदर सिंह को दी। इसके बाद पिता और भाई सासाराम पहुंचे और औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को लेकर हवाई मार्ग से मोहाली पहुंचे। यहां से सड़क मार्ग से रविवार देर रात अंबाला पहुंचे। शव को छावनी के सैन्य अस्पताल में रखा गया था। सुबह करीब 9:45 बजे सेना के अधिकारी पार्थिव शरीर को लेकर उनके घर पहुंचे।