गुरुग्राम में मालगाड़ी से कटा युवक
गुरुग्राम: रेवाड़ी-दिल्ली रेलमार्ग पर धनवापुर फाटक के पास सोमवार शाम को एक युवक ने मालगाड़ी के नीचे आकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शवगृह में भिजवा दिया है और घटना की जांच कर रही है। स्टेशन अधीक्षक शंकर लाल मीणा ने बताया कि सोमवार शाम करीब छह बजे मालगाड़ी गुरुग्राम से रेवाड़ी जा रही थी। धनवापुर फाटक के पास एक युवक मालगाड़ी के आगे लेट गया। इस घटना में उसकी मौत हो गई। सूचना राजकीय रेलवे पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची टीम को शव के पास एक चाकू भी बरामद हुआ। इस कारण लेकर पुलिस असमंजस में है। उसकी पहचान नहीं हो पाई है।