लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाला मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार

-सस्ते दामों पर एंटीक आइटम दिलाने का झांसा देकर करते थे धोखाधड़ी
फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 ने सराहनीय कार्य करते हुए 5000 के इनामी बदमाश, मुख्य आरोपी दिनेश कुमार निवासी नारायण दिल्ली को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बता दें कि आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वर्ष 2016 में एंटीक आइटम (नकली रायीश पोलर) को सस्ते दामों में दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए ठग लिए थे।
क्राइम ब्रांच प्रभारी सेक्टर 17 ने बताया कि आरोपी को विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है आरोपी के 6 साथी मुकदमे में पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है उनको भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आरोपी और उसके दोस्तों पर पुलिस ने उपरोक्त मुकदमे में ₹5000 इनाम घोषित किया हुआ था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अपना नाम पता बदल कर पिछले चार साल से दिल्ली में अलग-अलग जगह पर रह रहा था। बता दें कि आरोपी और उसके साथी एंटीक आइटम (नकली रायीश पोलर) को सस्ते दामों में दिलाने का झांसा देते थे कहते थे कि इसकी मार्केट में बहुत वैल्यू है और यह आप को सस्ते दामों पर मिल रहा है आप आगे इसको महंगे दाम पर बेच सकते हैं इस तरह से लोगों को बेवकूफ बनाकर धोखाधड़ी करते थे। पुलिस ने आरोपी का आज 2 दिन का पुलिस रिमांड पूरा होने पर जेल भेज दिया है।