जनता मांगे उपमंडल फर्रुखनगर : लोग बोले, सरकार से खैरात नहीं हक़ की कर रहे मांग !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा ) : ऐतिहासिक शहर फर्रुखनगर का गौरवशाली इतिहास रहा है। यहां की संस्कृति, कला, विकास और सुनी अनसुनी कहानिया इसकी गाथा सुनाती है। बताया जाता है कि 1711 में फर्रुखनगर का उदय हुआ था। यहां के रणबाकुरों, जवान, किसान आमजन की बहादुरी के किस्सों का इतिहास गवाह है। 309 वर्ष व्यतीत होने के बाद भी फर्रुखनगर क्षेत्र को जो हक व तमगा मिलना चाहिए था । वह अभी तक नहीं मिला है। जिसके चलते क्षेत्रवासियों में सरकार के प्रति गहरा रोष है। सरकार को चाहिए की फर्रुखनगर को उप मंडल का दर्जा देकर क्षेत्र के शहीदों, रणबाकुरों को सम्मान बक्से ताकि आने वाली पिढ़ी को सीना गौरव से चौडा हो जाये कि देश, समाज की आनबान के लिए लडने वाले जाँबाजों
के मान सम्मान में सरकार द्वारा फर्रुखनगर को उपमंडल का दर्जा देकर सम्मानित किया था।
कृष्ण पंडित पातली हाजीपुर, समाजसेवी राजबीर शर्मा सैहदपुर , शक्ति सिंह पातली, राम धन यादव खेडा झांझरौला, डा. किरोडी यादव खेडा खुर्रमपुर, अधिवक्ता कुलदीप सहरावत मुबारिकपुर आदि का कहना है कि वीरों की धरती कहे जाने वाले फर्रुखनगर इलाके को
विधानसभा, उप मंडल का दर्जा तो सरकार द्वारा काफी पहले ही दे देना चाहिए था। जिससे इलाके का मान बढ़ता। लेकिन इलाके की एकजुटता ही सम्मान दिलाने में सरकार को मजबूर कर सकती है। फर्रुखनगर क्षेत्र का इतिहास गवाह है कि किस प्रकार सभी जाति धर्म के लोगों ने अपनी एकजुटता का परिचय देकर अंग्रेजी हकूमत को उखाड फैंकने के लिए 1857 की क्रांति में भागीदारी निभाई और अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजादी दिलाने में सफलता पाई थी। देश की आजादी में बेहतरीन योगदान के बाद भी ऐतिहासिक फर्रुखनगर शहर सम्मान से वंचित है। क्षेत्र के लोग सरकार से कोई खैरात नहीं मांग रहे है बल्कि अपना हक मांग रहे है। सरकार को चाहिए की वह इलाके के लोगों की मांग को सुने और फर्रुखनगर को उपमंडल का दर्जा देकर इलाके के लोगों का मान बढ़ाये। हैरत की बात तो यह है कि फर्रुखनगर खंड में दो विधायकों का क्षेत्र पड़ता है बावजूद इसके भी फर्रुखनगर को हमेशा की भांति बीजेपी की सरकार में भी उपेक्षा का दंश झोलना पड़ रहा है। क्षेत्रवासी उपेक्षा को हरगिज बर्दाश्त नहीं करेंगे और आंदोलन की राह पर चल को अपनी मांग को लेकर प्रर्दशन के लिए मजबूर हो सकते है।