गुरुग्राम में 10 बार और पब में छापेमारी !
-ठेकों पर निर्धारित समय के बाद मिल रही थी शराब
गुरुग्राम : साइबर सिटी में गुरुवार देर रात को सीएम फ्लाइंग और आबकारी विभाग ने दस बार और पब में छापेमारी की। इस दौरान टीमों को कई जगहों पर नियमों का उल्लघंन होता मिला। ऐसे में आबकारी विभाग ने चार पब और चार ठेकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मुख्यालय रिपोर्ट भेज दी है। मुख्यालय ही इन पर आगे की कार्रवाई करेगा।
सीएम फ्लाइंग के डीएसपी इंद्रजीत यादव ने बताया कि उनको काफी दिनों से सूचना मिली रही थी। इस पर गुरुवार देर रात को आबकारी विभाग की टीम के साथ मिलकर शहर के अलग-अलग इलाकों में स्थित 10 बार और पब में रेड की गई। इस दौरान टीम को चार पब निर्धारित समय के बाद भी चलते हुए मिले। इसके अलावा चार ठेकों में रात 12 बजे के बाद भी शटर के नीचे से शराब दी जा रही थी। उनके साथ आबकारी विभाग की दो टीमें भी मौजूद थीं।
आबकारी विभाग ने चार पब और चार ठेकों के खिलाफ नियमों का उल्लघंन करने पर कार्रवाई के लिए मुख्यालय को रिपोर्ट भेज दी है। मुख्यालय ही इन पर आगामी कार्रवाई करेगा। टीमों ने सेक्टर-29 मार्केट ,सेक्टर-53,साइबर सिटी और एमजी रोड पर रेड की गई।