अम्बाला के एसपी कालिया पर गिरी सीएम के घेराव की गाज, तबादला !

अम्बाला : अम्बाला में किसानों द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का घेराव करना जिले के एसपी को भारी पड़ा है। सरकार ने अम्बाला के एसपी राजेश कालिया का यहां से तबादला कर दिया है। उनकी जगह सिक्योरिटी व सीआईडी के एसपी हामीद अख्तर को अम्बाला का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है। वहीं कालिया को अख्तर की जगह सिक्योरिटी व सीआईडी का एसपी लगाया है।
दो रोज पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर अम्बाला शहर नगर निगम के चुनाव में प्रचार के लिए गए थे। यहां किसानों ने सीएम के काफिले को काले झंडे दिखाए थे। इतना ही नहीं, सीएम के काफिले को किसानों ने घेर लिया था और गाड़ियों पर डंडे भी मारे गए। हालांकि इस मामले में पुलिस द्वारा 13 लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास, सरकारी काम में बाधा डालने सहित कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया हुआ है। इस बीच, अब सरकार ने एसपी को तबादला कर दिया है। माना जा रहा है कि एसपी का तबादला इसी कारण से किया गया है कि सीएम के दौरे के दौरान वे कानून एवं व्यवस्था को कंट्रोल नहीं कर पाए। हालांकि एसपी की ओर से किसानों को रोकने की तमाम कोशिश की गई थी, लेकिन किसानों की संख्या के सामने पुलिस की एक न चली।