रेवाड़ी के लापता दुकानदार की गोली मारकर हत्या !

रेवाड़ी: यहां के मोहल्ला गुर्जरवाड़ा से बुधवार की शाम को लापता हुए दुकानदार का शव बृहस्पतिवार की सुबह गांव तुर्कियावास के निकट से बरामद हुआ है। युवक की गोली मार कर हत्या करने के बाद शव को नहर के निकट फेंक दिया। युवक की स्कूटी शहर में खड़ी मिली है। अभी हत्यारों के बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया है। शहर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शहर के मोहल्ला गुर्जरवाड़ा निवासी ज्ञानेंद्र उर्फ पीयूष ने की नया बाजार में रेडीमेड कपड़ों की दुकान थी। बुधवार की शाम को करीब चार बजे वह दो चेक लेकर सनसिटी स्थित एक स्कूल के प्राचार्य से पैसे लेने के लिए अपनी स्कूटी पर गए थे। इसके बाद घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने मामले की शिकायत शहर थाना में दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू की थी।
बृहस्पतिवार की सुबह पुलिस को गांव तुर्कियावास के निकट एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक की शिनाख्त गुर्जरवाड़ा निवासी पीयूष उर्फ ज्ञानेंद्र के रूप में हुई। युवक को दो गोली मारी गई थी, परंतु मौके पर उनकी स्कूटी नहीं मिली। दुकानदार की स्कूटी शहर के माता चौक के निकट खड़ी मिली है। युवक की हत्या करने के कारणों व आरोपितों के बारे में पता नहीं लग पाया है। शहर थाना पुलिस ने पिता लाल सिंह की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।