रिश्वत लेने नोएडा आये मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मी पहुंचे सलाखों के पीछे !

नोएडा : नोएडा पुलिस ने सेक्टर-18 में मध्य प्रदेश पुलिस के दरोगा की सरकारी पिस्तौल लूटने का खुलासा किया तो मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मी भी सलाखों के पीछे पहुंच गए। ये पुलिसकर्मी साइबर क्राइम के मामले में 22 लाख रुपये की रिश्वत लेने नोएडा आए थे। नोएडा पुलिस ने रविवार को रिवश्त के मामले में मध्य प्रदेश पुलिस के दो दरोगा और एक कांस्टेबल समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दरोगा को जिनसे रिश्वत की रकम लेने थी, उन्हीं ने पिस्तौल लूटवाई थी।
अपर पुलिस आयुक्त कानून और व्यवस्था लव कुमार ने बताया कि मध्य प्रदेश के जबलपुर में तैनात दरोगा राशीद परवेज खान ने 18 दिसंबर को सेक्टर-20 थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि कार में सवार कुछ बदमाश उसकी सरकारी पिस्तौल लूटकर फरार हो गए हैं। इसकी जांच में जुटी पुलिस ने मध्य प्रदेश से ही आए दरोगा पंकज साहू से पूछताछ की तो पता चला कि वह एक साइबर क्राइम के मामले की जांच में यहां आए थे और आरोपी सूर्यभान यादव के संपर्क में थे। उससे मुलाकात के दौरान ही सेक्टर-18 में यह लूट हुई।
जांच में पता चला था कि सूर्यभान ने मध्य प्रदेश में साइबर ठगी की बड़ी घटना को अंजाम दिया था। मध्य प्रदेश पुलिस की टीम ने उसके बैंक पांच खातों को सीज कर दिया था जिनमें करीब 58 लाख रुपये की नकदी थी। आरोपी और मध्य प्रदेश पुलिस के बीच डील हुई थी कि वह उसके बैंक के खातों को खुलवाएंगे और घटना में से उसका नाम निकालेंगे। इसकी एवज में बैंक खातों में से पैसा निकालकर पुलिसकर्मियों को 22 लाख रुपये दिए जाएंगे। 18 दिसंबर को मध्य प्रदेश पुलिस के दरोगा बैंक में उसके खातों की सील खुलवाने के लिए ही गए थे।
सूर्यभान ने 22 लाख रुपये की रिश्वत देने के साथ ही उन्हें लूटवाने की भी योजना बना ली थी, जिसमें उसने मनोज तिवारी और गाजियाबाद के कुछ लोगों का सहयोग लिया और तय हुआ कि बैंक से बाहर निकलते ही पुलिसकर्मियों को लूटकर वे लोग फरार हो जाएंगे और रिश्वत का पैसा होने की वजह से इसका कोई मुकदमा भी दर्ज नहीं होगा। लेकिन बैंक के बाहर लुटेरों को पैसा नहीं मिला और वह दरोगा की सरकारी पिस्तौल लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने एक वीडियो से मिले सुराग के आधार पर इस मामले में उपनिरीक्षक राशिद परवेज खान निवासी जबलपुर, उपनिरीक्षक पंकज शाहू निवासी जबलपुर, कांस्टेबल आसिफ खान निवासी जबलपुर को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा सरकारी पिस्तौल लूटवाने के आरोपी सूर्यभान यादव निवासी सेक्टर-12 नोएडा मूल निवासी आजमगढ़ और शशिकांत यादव खोड़ा कालोनी गाजियाबाद मूल निवासी आजमगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एप्पल मैक बुक और आठ मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस को दरोगा से पिस्तौल लूटने वाले आरोपियों का पता चल गया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं। उन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।