द्वारका एक्सप्रेस-वे पर बदमाशों ने गनप्वाइंट पर लूट ली कांट्रेक्टर से कार !
गुरुग्राम: द्वारका एक्सप्रेस-वे पर धनकोट के पास रविवार रात गनप्वाइंट पर कांट्रेक्टर से कार लूटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने कांट्रेक्टर की शिकायत पर राजेंद्रा पार्क थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक मामले में पुलिस को ठोस सुराग नहीं मिल पाए हैं।
मूलरूप से रोहतक निवासी नवीन कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गुरुग्राम के सेक्टर-15 में किराए पर रहते हैं। रविवार को वह रोहतक से गुरुग्राम अपने घर पर आ रहे थे। द्वारका एक्सप्रेस-वे पर धनकोट के पास वह कार रोककर खड़े हुए थे। रात करीब साढ़े आठ बजे मास्क लगाए हुए दो युवक उनके पास आए और उन्हें गनप्वाइंट पर ले लिया। बदमाशों ने कार की चाबी मांगी और नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दे डाली। उन्होंने बिना कुछ बोले ही कार की चाबी थमा दी। कांट्रेक्टर जब तक कुछ समझ पाते, तब तक बदमाश कार लेकर फरार हो चुके थे। बदमाशों के जाने के बाद पुलिस को सूचना दी। राजेंद्रा पार्क थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अपराध शाखा और थाना पुलिस की टीमें जांच कर रही हैं।