डिमांड में है भोंडसी जेल में मोबाइल, एक मोबाइल की कीमत एक लाख तीस हजार !
गुरुग्राम : भोंडसी जेल में मोबाइल का खेल बंद नहीं हो पा रहा है। बंदी आपस में रकम इकठ्ठा कर मोबाइल खरीद, उससे परिजन व अन्य लोगों से बातचीत करते हैं। पांच दिन पहले ही एक मामला सामने आया था। शनिवार शाम एक ऐसा ही मामला और सामने आया। तीस हजार रुपये का मोबाइल एक लाख तीस हजार में खरीद कर बंदी जेल के बाहर बातचीत कर रहे थे। इस मामले में दो बंदियों के खिलाफ भोंडसी थाने में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक न्यायिक हिरासत में बंद विक्की के पास से शनिवार को एक स्मार्ट फोन बरामद किया गया। मोबाइल के जरिए विक्की अपने जान-पहचान के लोगों को वीडियो काल करता था। उसने जेल में ही बंद और उसी के बैरक में रह रहे निक्की से 30 हजार की कीमत वाला मोबाइल एक लाख तीस हजार में खरीदा था। मोबाइल पर एक साल का नेट पैक डाल कर बेचा गया था। पुलिस पूछताछ में विक्की ने कबूला कि मोबाइल की रकम उसने दो अन्य बंदियों से चंदा लेकर चुकता की थी। सभी अपने पास एक-एक दिन मोबाइल बारी-बारी से रखते थे। इससे पहले एक कैदी के पास से मोबाइल बरामद हुआ था, जिससे सात कैदी मिलकर बात करते थे। सभी ने दस-दस हजार रुपये मोबाइल खरीदने के लिए दिए थे। पुलिस उस मामले में अभी तक यह नहीं पता लगा सकी कि कैदी तक मोबाइल कैसे पहुंचा था। जेल उप-अधीक्षक चरण सिंह ने बताया कि जेल प्रशासन अपने स्तर भी छानबीन कर रहा है कि मोबाइल यहां पर कैसे पहुंच रहे हैं।