सोहना में जमीनी विवाद के चलते फायरिंग, नुनेरा गांव के पूर्व सरपंच को लगी गोली
-विवाद में 7 लोग घायल, सभी को गुरुग्राम किया रेफर
गुरुग्राम : जमीनी विवाद के चलते गांव नुनेरा का समीप दो गुटों में जमकर मारपीट और गोली चली। इस झगड़े में गांव नूनेरा एक पूर्व सरपंच को गोली लगी। झगड़े मे 7 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें गुरुग्राम रेफर कर दिया गया। विवाद जमीन का बताया जा रहा है जिस पर यह विवाद चल रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक गांव नुनेरा निवासी आरिफ ने बताया कि उसका भाई जो गांव का पूर्व सरपंच इम्तियाज गांव सांचौ ली के समीप एक फार्म हाउस की जमीन पर काफी समय से विवाद चल रहा है। उसी को लेकर आज प्रातः एक महिला अपने साथ छ सात बाउंसरो को लेकर आई झगड़ा शुरू कर दिया। इस झगड़े में उसके भाई इम्तियाज को गोली लगी। जिसे सोहना सामान्य अस्पताल लाया गया जहां से उसे गुरुग्राम के अस्पताल में रेफर कर दिया गया
इस झगड़े में रोहतक निवासी रविंदर ,गौरव, कुलबीर, आशीष ,दिल्ली निवासी विशाल, रंगपुरी दिल्ली निवासी आकाश व को काफी चोट आई। जिन्हें सोहना के सामान्य अस्पताल लाया गया जहां से उन्हें गुरुग्राम रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है वही बयान आने के बाद आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जाएगी| घायल रेवाड़ी के भी एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती बताये गए है |