लुधियाना में ब्यूटीशियन को मेहंदी लगाने के लिए बुलाया, कोठी पर पहुंची तो किया गैंगरेप !

लुधियाना : ‘मैडम हमारे घर में शादी है। आपको मेहंदी लगाने के लिए आना है।’ ब्यूटी पार्लर का काम करने वाली महिला को जब ऐसा फोन आया तो वह शादी में मेहंदी लगाने के लिए जाने को तैयार हो गई। लेकिन, उसे एक एनआरआइ की कोठी में ले जाकर पांच युवकों ने उस महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हैबोवाल के इलाके में रहने वाली पीड़िता के पति ने बताया कि उसकी चार वर्ष पहले शादी हुई थी। महिला घर पर ही रहकर ब्यूटी पार्लर का काम करती है। साथ ही वह शादी विवाह के समारोह में मेहंदी लगाने का काम भी करती थी। शुक्रवार की शाम को एक युवक ने महिला को फोन कर उसे मुल्लांंपुर में शादी समारोह में मेहंदी लगाने के लिए बुलाया। थाना टिब्बा पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज करके उसकी तलाश करनी शुरू कर दी है।
युवक ने कहा कि वह उसे लेने के लिए लुधियाना के एमबीडी मॉल के पास दोस्त को भेज देगा। इसके बाद युवक के दो दोस्त कार से लुधियाना के एमबीडी माल के बाहर पहुंचे। वहां तक महिला के पति ने उसे छोड़ा। वहां पर एक काले रंग की आल्टो कार आई। कार में दो युवक सवार थे। युवक उसे कार में बैठकर मुल्लांंपुर के मंडियानी कलां इलाके में बनी एक एनआरआइ की कोठी में ले गए।
महिला ने देखा कि कोठी में शादी समारोह जैसी कोई हलचल नहीं है। महिला ने युवकों को कहा कि यहां कोई हलचल नहीं है। इस पर युवक जबरन उसे कोठी के अंदर ले गए। वहां पहले से ही तीन अन्य युवक मौजूूूद थे। महिला के मुताबिक इसके बाद पांचों युवकों ने मिलकर उससे सामूहिक दुष्कर्म किया। सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद देर रात युवक उसे एमबीडी मॉल के बाहर सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए।