गुरुग्राम में एसवाइएल के पानी की मांग को लेकर भाजपाईयों का उपवास !
गुरुग्राम : एसवाइएल के पानी की मांग को लेकर शनिवार को एक दिवसीय उपवास के माध्यम से भाजपा ने हक़ की मांग की। कड़ाके की सर्दी के बीच भाजपा जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़ की अध्यक्षता में आयोजित उपवास में न केवल पार्टी नेता व कार्यकर्ता बल्कि काफी संख्या में विभिन्न क्षेत्रों के व्यापारियों से लेकर किसान, अधिवक्ता, डाॅक्टर, इंजीनियर व प्रोफेसर भी हुए शामिल हुए। उपवास के दौरान मास्क का भी वितरण किया गया।
उपवास के दौरान पूर्व सांसद डा. सुधा यादव ने कहा कि एसवाइएल का पानी हरियाणा को हर हाल में मिलना चाहिए। वर्षों से यह मांग की जा रही है। अब हरियाणा के लोग पानी लेकर ही रहेंगे। पानी आने से प्रदेश का विकास काफी तेजी से होगा। पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि एसवाइएल के पानी की मांग को लेकर लगातार आंदोलन चलाने की आवश्यकता है।
एसवाइएल के पानी पर हरियाणा के लोगों का अधिकार है। अपने अधिकार के लिए हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा। गुड़गांव से विधायक व वरिष्ठ अधिवक्ता सुधीर सिंगला, पटौदी से विधायक सत्यप्रकाश जरावता, सोहना से विधायक संजय सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मनीष यादव, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष समय सिंह भाटी ने भी अपने विचार रखे। मंच संचालन भाजपा जिला महामंत्री महेश यादव एवं मनीष गाडौली ने संयुक्त रूप से किया।