रेवाड़ी में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सैक्स रैकेट का पर्दाफाश !
रेवाड़ी : पुलिस ने सेक्टर पांच में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सैक्स रैकेट का पर्दाफाश कर छह लड़कियों व दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को कई दिनों से यहां सैक्स रैकेट चलने की सूचनाएं मिल रही थीं।सेंटर मालिक ने स्पा के लिए कुछ लड़कियां रखी हुई थीं, तो वह कुछ लड़कियों को डबल परपज के लिए बाहर से बुलाता है और लड़कियां वहां देह व्यापार करती हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस सक्रिय हुई और मॉडल टाउन थाना के एसएचओ सतेन्द्र सिंह ने यहां छापे के लिए टीम बनाई।
टीम ने एक नकली ग्राहक भेजा और सौदा तय हो जाने के लिए बाद ग्राहक के इशारे पर वहां छापा मारा तो स्पा सेंटर में छह लड़कियां और दो पुरूष आपतिजनक अवस्था में मिले। पुलिस ने सभी 8 लोगों को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।इनमे स्पा मैनेजर मनोज शामिल है, जो भिवाड़ी का मूल निवासी है तथा दूसरा पुरुष भी भिवाड़ी निवासी अनिरूद्ध बताया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।