जींद में प्रेम कहानी का दुखद अंत, फंदे पर लटका सहायक लोको पायलट !

जींद : पहले लव मैरिज फिर मामूली कहासुनी तलाक में बदल गई और तलाक के बाद पति ने जान दे दी। एक सहायक लोको पायलट ने फंदा लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली।
लोको कालोनी में शुक्रवार रात को रेलवे के सहायक लोको पायलेट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लोको पायलट पायलेट ने लव मैरिज की थी और डेढ़ साल पहले पत्नी से तलाक हो गया था। इसी परेशानी के चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
शहर थाना पुलिस के अनुसार लोको कालोनी निवासी 39 वर्षीय प्रवीन रेलवे में सहायक लोको पायलेट लगा हुआ था और जींद से दिल्ली ट्रेन में ड्यूटीरत था। शुक्रवार रात को प्रवीन ने घर में जिम के स्टैंड पर रस्सी डालकर उस फांसी लगा ली। जब काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आया तो स्वजनों ने देखा तो वह फांसी पर लटका हुआ था। स्वजनों ने उसे फांसी से उतारकर नागरिक अस्पताल में लेकर आए, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के भाई अक्षय ने बताया कि करीब पांच साल पहले उसके भाई प्रवीन ने शहर की रामबीर कालोनी की एक युवती के साथ लव मैरिज की थी। शादी के कुछ समय के बाद तो ठीक ठाक चलता रहा, लेकिन थोड़े दिनों के बाद दोनों के बीच में झगड़ा रहने लगा। बाद में मामला महिला थाने में भी गया और पंचायत भी हुई। बाद में दोनों परिवार से अलग रहने लगे। बावजूद उसके दोनों के बीच अनबन जारी रही। करीब डेढ़ साल पहले दोनों की सहमति के बाद तलाक हो गया।
पत्नी से तलाक होने के बाद प्रवीन मानसिक रूप से परेशान रहने लगा। स्वजनों ने उसको कई बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह मानसिक दबाव से बाहर नहीं निकल पाया। उसी परेशानी के चलते शुक्रवार शाम को उसने घर पर ही फांसी लगा ली। शहर थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि सहायक लोको पायलेट ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, लेकिन किसी पर कोई भी आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाया है। शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *