लोकतंत्र नहीं तानाशाही में भाजपा सरकार का विश्वास : कुमारी सैलजा

मानेसर : कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार का लोकतंत्र नहीं तानाशाही में विश्वास है। केंद्र सरकार के तानाशाही रवैये के कारण किसान आंदोलन में किसानों की जान जा रही है। इसके लिए सीधे तौर पर केंद्र व प्रदेश सरकार जिम्मेदार हैं। शनिवार को मानेसर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुधीर चौधरी के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा का स्वागत किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक उनका फूलमालाओं से स्वागत किया। गांव मानेसर की सरदारी ने कुमारी शैलजा को शाल भेंट की। इस मौके पर कुमारी शैलजा ने ग्रामवासियों व पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के किसान अपनी जायज मांगों को लेकर पिछले लगभग तीन सप्ताह से कड़ाके की सर्दी में राजधानी की सीमाओं पर धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने कानून बनाने से पहले किसी भी किसान और मजदूर संगठन से बात नहीं की। संसद में इन कानूनों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने पुरजोर तरीके से अपनी आवाज उठाई थी। राहुल गांधी द्वारा ट्रैक्टर यात्रा निकाली गई। भाजपा द्वारा तरह-तरह की भ्रांतियां किसानों के बारे में फैलाई जा रही हैं। भाजपा को सिर्फ बड़े-बड़े घराने दिखते हैं। भाजपा मानती है कि हर चीज पर हक इन बड़े-बड़े घरानों का हैं। भाजपा चाहती है कि किसान श्रमिक बनकर रह जाएं। भाजपा ने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने और किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था। लेकिन इनका एक भी वादा पूरा नहीं किया। वही कांग्रेस नेता सुधीर चौधरी ने कहा कि किसानों को सड़कों पर लाने के बाद भी भाजपा अपनी हरकतों से बाज नही आई हैं उनके नेता दिन प्रतिदिन किसानों व जनता के खिलाफ बिगड़े बोल बोल रहे हैं जिससे उनकी मानसिकता का पता चलता हैं सुधीर चौधरी ने बताया कि देश के किसान की समस्या को दूर करने के बजाय बीजेपी एक दिन का अनशन कर उनका मजाक उड़ा रही हैं। उन्होंने बताया कि किसान सड़क पर आए और प्रदर्शन करे तो सरकार कोरोना की दुहाई देती हैं वही पूरी बीजेपी सरकार व उनके अंधभक्त कार्यकर्ता जब अनशन करते हैं तो कोई कोरोना का डर नही इससे स्पष्ठ हैं कि बीजेपी किसान विरोधी सरकार हैं व पूजीपतियों की हितेषी हैं। मानेसर में पधारने पर सुधीर चौधरी ने प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा का आभार व्यक्त किया व जमीन से जुड़े पुराने कार्यक्रताओं का परिचय कराया। कुमारी शैलजा ने समस्त ग्रामवासियों का तहेदिल से आभार व्यक्त किया व कहा कि कांग्रेस हमेशा गरीब व कमेरे वर्ग की पार्टी रही हैं और हमेशा किसान व कमेरे वर्ग के लोगो से साथ खड़ी हैं इस मौके पर उन्होने सभी कार्यकर्ताओं को किसानों का साथ देने का आदेश दिया। इस मौके पर बह्म प्रकाश, गौरव यादव, पवन कासन, रामेश्वर यादव, राव गजराज सिंह, ईश्वर यादव, समयसिंह, बालेन्द्र सिंह, सुदेश यादव, संदीप झाड़सा, कालू नहारपुर, एडवोकेट संदीप, युवा नेता प्रवेश यादव, जिला मीडिया कॉर्डिनेटर गौरव शर्मा, पटौदी मीडिया कॉर्डिनेटर संदीप मानेसर, कुलदीप यादव वाइस मीडिया कॉर्डिनेटर पटौदी, मनोज जमदग्नि उपाध्यक्ष यूथ कांग्रेस पटौदी, बाबूलाल, प्रदीप यादव, योगेश, हितेश आदि कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *