फरीदाबाद में झुग्गियों में लगी भीषण आग, जिन्दा जले दो मासूम सगे भाई !
फरीदाबाद : पल्ला थाना क्षेत्र की टीटू कालोनी में बनी झुग्गियों में भीषण आग लग गई है जिसमे 2 बच्चों की जलकर मौत हो गई है। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर है और बचाव कार्य जारी है |
मिली जानकारी के मुताबिक टीटू कॉलोनी में वासुदेव गार्डन के पास है जहां दर्जनों झुग्गियां बनी हुई हैं।
इन झुग्गियों में मजदूर तबके के लोग रहते हैं। कुछ झुग्गियों में अचानक आग लग गई और आग ने अन्य झुग्गियों को भी चपेट में ले लिया। झुग्गियों में लगी आग के बीच 2 बच्चे बुरी तरह झुलस गए, जिनकी बाद में मौत हो गई। मृतक बच्चों की उम्र 3 तथा 5 वर्ष जिनके नाम किट्टू और बिट्टू बताये गए है जो सगे भाई थे। कुछ अन्य लोगों के भी घायल होने की सूचना है। पुलिस ने बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल भेज दिए हैं।