नोएडा में घर में लगी आग, सेवानिवृत्त बिग्रेडियर और पत्नी की मौत !
नोएडा : नोएडा सेक्टर 29 में शुक्रवार की देर रात घर में लगी आग से सेना के सेवानिवृत्त बिग्रेडियर और उनकी पत्नी की दम घुटने से मौत हो गई। घटना के समय घर में उनके अलावा कोई नहीं था। अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग को बुझाया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।
सेक्टर 20 थाना क्षेत्र में स्थित सेक्टर 29 के मकान नंबर 92 में सेवानिवृत्त बिग्रेडियर आरपी सिंह (83) अपनी पत्नी मालती सिंह (79) के साथ रहते थे। शुक्रवार की देर रात में उनके मकान में आग लग गई। मकान से धुंआ उठता देख पड़ोसियों और अन्य लोगों ने इसकी सूचना पुलिस, अग्निशमन विभाग को दी और वह स्वंय भी आग बुझाने में जुट गये।
स्थानीय लोगों ने ही बुजुर्ग दंपति को घर से निकालकर अस्पताल भिजवाया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। ब्रिगेडियर के बेटे रवि भी सेना में कर्नल हैं, जो सेक्टर 34 में अपने परिवार के साथ रहते हैं। जबकि बेटी का परिवार सेक्टर 29 में ही रहता है।