हरियाणा में रंजिश में गोली मारकर हत्या !
सफीदों : गांव साहनपुर में वीरवार देर रात को पुरानी रंजिश के चलते बाइक सवार सात लोगों ने पोल्ट्री फार्मर के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक पर आठ माह पहले गोली मारने के एक आरोपित की पत्नी को भगाने के आरोप लगे थे।
गांव साहनपुर निवासी बलवान ने निम्नाबाद रोड पर खेतों में पोल्ट्री फार्म बनाया हुआ है। वीरवार शाम को उसका 31 वर्षीय बेटा तेजवीर पैदल ही पोल्ट्री पर गया था। जब वह देर रात को पैदल ही घर की तरफ निकला तो रास्ते में बाइक सवार लोगों ने रास्ता रोक लिया और उसे दो गोली मारी। गोली चलने की आवाज सुनकर पोल्ट्री फार्मर पर काम करने वाले मजदूर मौके पर पहुंच गए और घायल तेजवीर को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां से चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालात देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई। स्वजनों ने बताया कि आरोपित प्रदीप की पत्नी मई माह में अचानक ही लापता हो गई थी। उसके बाद तेजवीर पर महिला को भगाने के आरोप लगे थे और सफीदों सदर थाने में तेजवीर की शिकायत भी की गई थी। उस समय पंचायती तौर पर मामला निपट गया था। उसके बाद से प्रदीप व उसके परिवार के लोग तेजवीर से रंजिश रखे हुए थे। मृतक के भाई हकीकत ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते प्रदीप ने परिवार के सदस्य चैन सिंह, परमवीर, तेजवीर, सतीश व एक अन्य के साथ मिलकर उसकी हत्या की है। एएसपी अजीत शेखावत ने बताया कि महिला के मामले को लेकर रंजिश चली आ रही थी। फिलहाल घटना स्थल का जायजा लिया है। स्वजनों के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जाएगी।