ओएलएक्स पर डाला ” बिकाऊ है वाराणसी में पीएम मोदी का संसदीय कार्यालय”, चार गिरफ्तार
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय को ऑनलाइन सामान खरीद-बिक्री वाली वेबसाइट ओएलएक्स पर डाल दिया गया। शरारती तत्वों ने कार्यालय की कीमत साढ़े सात करोड़ रुपये तय की। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही ओएलएक्स ने विज्ञापन को हटा दिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने वाराणसी स्थित मादी के जनसंपर्क कार्यालय की फोटो खींच कर ओएलएक्स पर डाल दिया। यह कार्यालय वाराणसी के जवाहर नगर में स्थित है। वाराणसी के एसएसपी अमित पाठक ने कहा कि बृहस्पतिवार को उन्हें इस संबंध में पुलिस को जानकारी मिली थी। उन्होंने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। ओएलएक्स पर मोदी के कार्यालय की फोटो डालने वाले ने अपना नाम लक्ष्मीकांत ओझा लिखा था। विज्ञापन में बिल्डिंग की विशेषताएं भी बताई गई थीं।