एडवोकेट ऋतु मर्डर केस : राष्ट्रीय महिला आयोग खामोश, अब सीबीआई से जांच की मांग !

गुरुग्राम : बीते 10 अगस्त को गुरुग्राम में संदिग्ध हालात में मृत मिली एडवोकेट ऋतु शर्मा के मर्डर के मामले में 5 महीने होने को है लेकिन राष्ट्रीय महिला आयोग खामोश है। स्वर्गीय एडवोकेट ऋतु के भाई अजय शर्मा ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा , डीजीपी हरियाणा ,रेणु माथुर को ट्वीट कर न्याय की गुहार लगाई है। पहले भी मंडल मेमोरेंडम देकर डीजीपी से न्याय के लिए गुहार लगा चुके हैं। परिवार इस केस में न्याय और सही जांच चाहता है । अगर यह पुलिस से संभव नहीं है तो पूरे केस की निष्पक्ष जांच सीबीआई से करवाई जाए।
एडवोकेट ऋतु के भाई अजय शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग को 16/nov/2020 को रसीद संख्या “2914110995746” के तहत शिकायत दर्ज करवाई गई थी। दिनांक 24/11/2020 के जवाब की कोई अधिकारिक सूचना भी परिवार को नहीं दी गई। आज दिनांक 18/12/2020 को 01722584322 पर 10.31 बजे 1 मिनट 42 सैकंड की बात में भी बोला गया कि उन्हें अभी इस मामले में कोई सूचना नहीं पता कर के बताएंगे।
बकौल अजय शर्मा “मैं हैरान हूं यह दुखद है 2 दिसंबर 2020 को परिवार डीजीपी से मेमोरेंडम भेजकर मिले था जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया था की 3 या 4 दिन में आप की फाइल क्राइम ब्रांच को भेज दी जाएगी आज 16 दिन बीतने पर भी कुछ नजर नहीं आ रहा है कि उस आश्वासन का क्या हुआ है” ?
ज्ञात रहे कि इस मामले में हरियाणा पुलिस के डीजीपी ने स्टेट क्राइम ब्रांच को केस सौंप दिया था और स्टेट क्राइम ब्रांच ने गुरुग्राम पुलिस से इस केस की फाइल मंगवाई गई।
10 अगस्त को चंडीगढ पुलिस के रिटायर्ड इंस्पेक्टर की बेटी ऋतु शर्मा का शव गुरुग्राम के सेक्टर-38 में मकान नंबर 1198 की पहली मंजिल पर मिला था। मृतका का शव शावर के साथ लटका हुआ था। उसके शरीर पर चोट के निशान थे, जबकि प्राइमरी जांच में रेप की बात भी कही गई थी, लेकिन बाद में उसे दबा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *