निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने किया जन सेवक मंच का गठन
-संदीप राणा को बनाया सोनीपत मेयर पद का प्रत्याशी
रोहतक : महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने सोमवार को जन सेवक मंच के गठन का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि मंच किसान, मजदूर, छोटा कर्मचारी एवं व्यापारी की आवाज बनकर उन्हें न्याय दिलायेगा। इसमें हरियाणा के पढे-लिखे, ईमानदार, युवा एवं समाजसेवा की सोच रखने वाले लाेग होंगे। कुंडु ने सोनीपत नगर निगम चुनाव के लिए मंच के प्रत्याशी के तौर पर सन्दीप राणा के नाम का ऐलान भी किया।
रोहतक में आयोजित प्रेस वार्ता में जन सेवक मंच की घोषणा करते हुए बलराज कुंडू ने कहा कि जन सेवक मंच के गठन का एकमात्र उद्देश्य प्रदेश के लोगों को एक ऐसा प्लेटफार्म उपलब्ध करवाना है जो सही मायने में जन सेवा का माध्यम हो क्योंकि वर्तमान में प्रदेश के जो हालात हैं वे किसी से छिपे नहीं हैं। आज राजनीतिक दलों का जनता से कोई सरोकार नहीं रह गया है। नेताओं ने जनसेवा को छोड कर राजनीति को सत्ता सुख भोगने के माध्यम बना लिया है।