बाबा झोपडी वाले आश्रम पर भूमाफिया की नजर !

-आश्रम के श्री महंत तारा गिरी महाराज उर्फ पहाडी बाबा ने की सुरक्षा की मांग
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : खंड के गांव खैंटावास सीमा क्षेत्र में बने बाबा झोपडी वाले आश्रम पर भूमाफियाओं की गिद्ध दृष्टि है। दबंग किस्म के लोगों द्वारा कभी भी आश्रम पर कब्जा होने की आशंका बनी हुई है। दबंगों ने आश्रम की रिपेयरिंग का कार्य भी रुकवा दिया और आश्रम के श्री महंत तारा गिरी महाराज उर्फ पहाडी बाबा को आश्रम खाली करने की एवज में जान से मारने की धमकी भी दे रहे है। बाबा की शिकायत पर स्थानीय पुलिस प्रशासन ने जब कोई संज्ञान नहीं लिया तो मजबूरी में उन्होंने मुख्यमंत्री, डीजीपी, सीएम विंडो, जिला उपायुक्त, पुलिस कमिश्नर को लिखित शिकायत दी है।
मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में आश्रम के श्री महंत तारा गिरी उर्फ पहाडी बाबा ने बताया कि खंड के गांव खैंटावास में कोई भी मंदिर नहीं होने के कारण उन्होंने क्षेत्र के लोगों के आग्रह पर वर्ष 2013 में करीब एक कनाल भूमि खरीद कर फर्रुखनगर —वजीरपुर- गुरुग्राम मार्ग पर खैंटावास सीमा क्षेत्र में बाबा झोपडी वाले के नाम से शिव मंदिर एवं आश्रम की स्थापना की थी। खरीदी गई भूमि के सभी दस्तावेज उसके पास है। उन्होंने बताया कि आश्रम के पीछे किसी दबंग व्यक्ति ने कृषि भूमि खरीदी हुई है वह अपने गुंडों को भेज कर आश्रम खाली करने की धमकी देता है और कहता है कि उनकी जमीन के पास कोई आश्रम नहीं चलेगा। या तो यह जमीन उन्हे बेच कर चला जा नहीं तो गुंडों से जान से मरवा दिये जाओंगे। गुंडों द्वारा उनके साथ हाथापाई भी की गई। दबंगों की दबंगाई की शिकायत लेकर वह थाना फर्रुखनगर पहुंचे तो भी पुलिस ने उनकी फरियाद पर कोई सुनवाई नहीं की और उन्होंने मजबूरी में मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखने पर विवश होना पड़ रहा है। इसी प्रकार दबंग लोग साधु संतों और आम नागरिकों को डरा धमका कर आश्रम, मंदिर , घर खाली कराते रहे तो लोगों का कानून पर से विश्वास ही उठ जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *