पानीपत में फिर लगी आग !
पानीपत : पानीपत के सेक्टर 29, काबड़ी के बाद अब महराणा गांव की फैक्ट्री में आग लगी है। यहां की स्नेहा टेक्सटाइल फैक्ट्री में आग लग गई। कई किलोमीटर तक धुआं देखा गया। लाखों का नुकसान होने की आशंका है। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर हैं। अब तक आग बुझाई नहीं जा सकी है।
पानीपत को बड़े फायर स्टेशन की जरूरत है। सेक्टर 25 में एक फायर स्टेशन बनाने के लिए मांग भेजी जा चुकी है। इसकी एप्रूवल भी आ गई है। अभी तक बजट नहीं आया। शहर के विधायक प्रमोद विज ने इसके लिए प्रयास किया था। दरअसल, जब से पाेलिस्टर यार्न से उत्पादन किया जा रहा है, तब से आग लगने के खतरे बढ़ गए हैं। क्योंकि पोलिस्टर यार्न आग को जल्दी पकड़ता है। देखते ही देखते फैक्ट्री खाक हो जाती है।