किसानों के नाम पर की जा रही ओछी राजनीति : रणबीर गंगवा
गुरुग्राम : विपक्षी दल किसान आंदोलन को बेवजह तूल दे रहे हैं। किसानों के नाम पर ओछी राजनीति की जा रही है। केंद्र सरकार किसानों की अधिकतर मांगे मानने को तैयार है। प्रदेश सरकार की ओर से किसानों की सुविधा के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। हरियाणा प्रदेश में पड़ोसी राज्य राजस्थान व पंजाब से अधिक रेट पर फसलें खरीदी जा रही हैं। यह बात विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने सोमवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कही। वह यहां पर जीआईए हाउस में किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आए हुए थे।
प्रदेश में पहले सेक्टर चार और छह के नाम पर किसानों के साथ लूट की जा रही थी। औने-पौने दाम पर जमीनें ली जा रही थी। लेकिन अब किसान की सहमति के बाद ही जमीनों का अधिग्रहण किया जाता है। विपक्षी दलों के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई तोड़ नहीं है तो वह अब किसानों के नाम पर औछी राजनीति करने लगे हैं। बाहर से किसी कंपनी के आने, स्ट्रक्चर बनाने के अलावा उनके नाम जमीन या लोन होने की बातें बेबुनियाद हैं। विपक्षी किसानों को भ्रमित कर रहे हैं। किसानों का जिन प्वाइंट्स पर विरोध था, उनको मान लिया गया है। डिप्टी स्पीकर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि किसानों की भलाई के लिए विपक्षी नेता भूपेंद्र सिंह हूड्डा व पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के समय में जो कमिटी बनाई थी, उसे बीजेपी ने ही अमलीजामा पहनाया। एमएसपी पर खरीद की जा रही है। राजस्थान व पंजाब में केवल गेंहू और चावल की खरीद हो रही है। जबकि हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार गेंहू, चावल, बाजरा, मक्का और सूरजमुखी सहित अधिकतर फसलें खरीदी जा रही है। नए कृषि कानून किसानों को कई अधिकार देते हैं।