गुरुग्राम में पिता की हत्या कर बेटे ने खुद को गोली मारी
-दोनों की मौके पर मौत
गुरुग्राम : दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड कर्मचारी की उसके वकील बेटे ने गोली मारकर हत्या कर दी और बाद में खुद को भी गोली मार आत्महत्या कर ली| पुलिस ने दोनों के लहूलुहान शव लक्समन विहार के एक पीजी से बरामद किये है जहा वकील का मृतक पिता रहा करता बताया गया है| एसपी क्राइम प्रीतपाल सिंहसांगवान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है तथा पता चला है हत्या और आत्म हत्या में प्रयुक्त रिवॉल्वर लाईसेंसी है |