आखिर क्यों काटना पड़ा पुलिस को अपनी ही पीसीआर का चालान !
गुरुग्राम: वाहन चालकों को नियमों का पाठ सिखाने वाली गुरुग्राम पुलिस खुद कितनी सजग है, इसका ताजा उदाहरण सामने आया। एक महिला ने जेब्रा क्रॉसिंग का उल्लंघन कर खड़ी हुई पीसीआर का चालान कटवा दिया। सोशल मीडिया पर महिला द्वारा फोटो अपलोड करने और शिकायत के बाद ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की। वहीं पुलिस के आला अधिकारियों ने भी पीसीआर चालक से जवाब-तलब किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक 15 सितंबर की सुबह करीब साढ़े 8 बजे महिला रश्मि ने पुलिस के ट्विटर हैंडल पर सिविल लाइन स्थित ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी पुलिस पीसीआर की फोटो अपलोड की। फोटो में पीसीआर का नंबर दिख रहा है, जो जेब्रा क्रॉसिंग से आगे खड़ी है। महिला ने लिखा कि गुरुग्राम पुलिस खुद नियमों को लेकर कितनी संजीदा है। वहीं इस पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट भी किए। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक पुलिस ने भी ट्वीट पर चालान नंबर पोस्ट कर दिया और फिर पुलिस को मजबूरन अपनी ही पीसीआर का चालान काटना पड़ गया |