बुजुर्ग महिला के खाते से 2.38 लाख की ठगी, डीयू की छात्रा गिरफ्तार !

नई दिल्ली: उत्तरी जिला पुलिस ने बुजुर्ग महिला के खाते से 2.38 लाख की ठगी में डीयू की एक छात्रा को गिरफ्तार किया है। नेहरू विहार निवासी 20 वर्षीय आरोपित ने पड़ोस में रहने वाली महिला का विश्वास हासिल कर वारदात को अंजाम दिया था। उसने महिला के डेबिट कार्ड को अपने पेटीएम खाते से जोड़ दिया था। छात्रा दिल्ली विश्व विद्यालय (डीयू) के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग से बीए प्रोगाम की पढ़ाई कर रही है।
उत्तरी जिली के डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया कि नेहरू नगर के रहने वाले एक शख्स ने पुलिस में ठगी की शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि उनकी मां के खाते से किसी ने नवंबर 2019 से मार्च 2020 के बीच 2,38,000 रुपये निकाल लिए थे।सभी लेनदेन ओटीपी के जरिए की गई थी। ओटीपी बैंक में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा गया था। इस संबंध में तिमारपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच साइबर क्राइम सेल को सौंपी गई। इंस्पेक्टर सुनील कुमार की टीम ने छानबीन में पाया कि रुपये एक युवती के पेटीएम खाते में स्थानांतरित किए गए थे। जिसके बाद पेटीएम से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपित छात्रा को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *