दिल्ली में 100 से अधिक वारदातों को अंजाम देने वाला ठक-ठक गिरोह का सरगना गिरफ्तार
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 100 से अधिक मामले को अंजाम दे चुके ठक-ठक गिरोह के सरगना दानिश उर्फ मुन्ना को जामा मस्जिद इलाके से गिरफ्तार किया है। इस पर दिल्ली पुलिस की तरफ से 20 हजार रुपये का इनाम था। इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने ठक-ठक गिरोह द्वारा किए गए 27 मामले सुलझाने का दावा किया है।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम ब्रांच शिबेश सिंह के मुताबिक दानिश काशीराम कालोनी, हापुड़ रोड, मेरठ, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। इसने पहले मेरठ में ही कढाई का काम शुरू किया। बाद में दिल्ली आकर ऑटो चलाना शुरू किया। उक्त पेशे से भी गुजारा नहीं चलने पर जल्द अत्यधिक पैसा कमाने के मकसद से ठक-ठक गिरोह बना वाहनों से मोबाइल, नगदी व कीमती सामानों से भरा बैग चोरी करने का काम शुरू कर दिया। इसके गिरोह में 20 से अधिक सदस्य है, जिनमें कई को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।