उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में किस्मत आजमाएगी आम आदमी पार्टी
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी अब उत्तर प्रदेश में अपना जनाधार बढ़ाने के लिए पंचायत चुनाव लड़ेगी। AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को यह घोषणा की। चुनाव में पर्यवेक्षक के तौर पर दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री और सीमापुरी के विधायक राजेंद्र पाल गौतम की नियुक्ति की गई है। वहीं, मंगोलपुरी से आप विधायक व विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिड़ला और गोकुलपुर से विधायक चौधरी सुरेंद्र कुमार को उत्तर प्रदेश का सह प्रभारी नियुक्त किया है।