गुरुग्राम में कोरोना वैक्सीन के लिए सर्वे शुरू
गुरुग्राम : स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 से बचाव के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को लगने वाली कोरोना वैक्सीन को लेकर सर्वें शुरू कर दिया है। नागरिक अस्पताल के डॉक्टर, स्टाफ और कर्मचारियों समेत कोरोना में ड्यूटियां देने वाले सभी कर्मचारियों को वैक्सीन लगनी है। इसमें निजी अस्पताल संचालक व उनके स्टाफ को भी शामिल किया गया है।
कोविड-19 से सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीन सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर से लेकर नर्स, एएनएम व अन्य स्टाफ कर्मियों को दी जाएगी, जिसे लेकर सोहना में स्वास्थ्य विभाग ने सर्वे शुरू कर दिया है। नागरिक अस्पताल में तैनात डॉक्टर, नर्स, एएनएम, आशा वर्कर्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित स्टाफ कर्मियों का खाका तैयार किया जा रहा है। शहर में संचालित मान्यता प्राप्त निजी अस्पतालों में कार्यरत डॉक्टर व उनके स्टाफ को भी वैक्सीन दी जाएगी। निजी अस्पतालों में कार्यरत कर्मचारियों व डॉक्टरों का भी सर्वे किया जा रहा है। जिससे सर्वे में जुटाएं जाने वाले आंकड़ों की तैयार सूची को स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को समय रहते भेजा जा सके।