किसान आंदोलन : अब रामलीला ग्राउंड पर विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति मांग रहे किसान !
नई दिल्ली : केन्द्र के नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों के भारत बंद के बीच मंगलवार को पंजाब किसान यूनियन आरएस मनसा ने कहा कि हमें रामलीला ग्राउंड पर विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति दी जानी चाहिए। हम दिल्ली या हरियाणा में किसी को भी असुविधा नहीं पहुंचाना चाहते हैं।
कृषि कानूनों के खिलाफ लाखों की तादाद में किसान दिल्ली से लगती सीमाओं के प्रवेश मार्गों पर मंगलवार को लगातार 13वें दिन भी डटे हुए हैं। सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई लड़ रहे किसान अपनी मांगों को लेकर किसी भी सूरत में झुकने को तैयार नहीं हैं। किसानों ने सरकार से जल्द उनकी मांगे मानने की अपील की है। किसानों को आशंका है कि इन कानूनों के कारण न्यूनतम समर्थन मूल्य समाप्त हो जाएगा। किसानों और सरकार के बीच छठे राउंड की बैठक बुधवार 9 दिसंबर को होगी।