फरीदाबाद में 230 लोगों पर हुआ कोरोना वैक्सीन का ट्रायल !

फरीदाबाद: ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में तीसरे चरण के कोरोना वैक्सीन का ट्रायल जोर-शोर से चल रहा है। अब तक 230 लोगों पर ट्रायल हुआ है। वहीं प्रबंधन ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसमें शामिल होने की अपील की है।
ईएसआइसी मेडिकल कालेज में तीसरे चरण के ट्रायल में करीब 15 सौ लोगों को शामिल किया जाना है। यह वैक्सीन भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) और फार्मास्युटिकल फर्म भारत बायोटेक ने संयुक्त रूप से तैयार की है। इसे कोवैक्सीन नाम दिया गया है। ईएसआइसी मेडिकल कॉलेज में मंगलवार तक करीब 230 लोगों ने टीका लगवाया। खास बात यह है कि कोवैक्सीन का ट्रायल उन लोगों पर किया जा रहा, जिन्हें अभी तक संक्रमण नहीं हुआ है। इसमें 18 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के लोगों को शामिल किया गया है। इसमें विभिन्न बीमारियों के मरीज भी शामिल सकते हैं, लेकिन बीमारियां नियंत्रण में होनी चाहिए। इसके लिए फोन नंबर 9871824301, 7042918222, 9818649931 व covaxin.esic@gmail.com पर आवेदन सकते हैं। ट्रायल में शामिल होने वाले व्यक्ति को आने-जाने के खर्च के तौर पर 750 रुपये को नकद भुगतान भी किया जा रहा है।
डॉ. असीम दास, डीन, ईएसआइसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ने बताया कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल में अब तक 230 लोगों ने हिस्सा लिया है। कोई भी व्यक्ति ट्रायल में शामिल होने के लिए फोन नंबर व ई-मेल पर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा कॉलेज में बनाए गए सहायता केंद्र पर भी पंजीकरण करवाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *