भारत बंद का गुरुग्राम में दिखा आंशिक असर

-प्रतिदिन की भांति खुले शहर के मुख्य बाजार
गुरुग्राम : किसान संगठनों ने मंगलवार को भारत बंद को विभिन्न कर्मचारी व श्रमिक संगठनों, अधिवक्ताओं व अन्य समुदाय के संगठनों ने भी समर्थन दिया। गुरुग्राम में जिला प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी व्यवस्था की हुई थी। प्रतिदिन की तरह शहर के मुख्य बाजार खुले, लेकिन बाजार में ग्राहकों की संख्या कम ही दिखाई दी। अतिआवश्यक कार्य से ही लोग बाजारों में आए थे।
शहर में यातायात भी अन्य दिनों की अपेक्षा कम ही दिखाई दिया। विभिन्न संगठनों ने किसानों के समर्थन में बैठकों का आयोजन कर केंद्र सरकार से किसानों की मांगों को पूरा करने का आग्रह भी किया गया। यदि कहा जाए तो यह अतिश्योक्ति नहीं होगी कि भारत बंद का असर गुडग़ांव में आंशिक ही रहा। जिला प्रशासन की सतर्कता के कारण कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने की कोई सूचना नहीं मिली। जिला प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए हुए थे।प्रशासन के उच्चाधिकारी हर क्षेत्र में दौरा कर जायजा ले रहे थे। हालांकि मंगलवार को प्रदेश के
मुख्यमंत्री मनोहरलाल भी गुडग़ांव में ही थे और वे जीएमडीए की बैठक में शामिल भी हुए। मुख्यमंत्री ने भी आंदोलनरत किसानों से आग्रह किया कि वह अपना आंदोलन शांतिप्रिय तरीके से चलाएं। केंद्र सरकार से वार्ता से जारी है और केंद्र सरकार उनकी मांगों पर विचार अवश्य करेगी। मुख्यमंत्री का
कहना है कि धरने पर बैठे किसानों को प्रदेश सरकार यथासंभव स्वास्थ्य व पेयजल आदि की सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। दिल्ली सीमा से लगते प्रदेश के कई जिलों के अधिकारियों को स्पष्ट आदेश दिए हुए हैं कि वे धरने पर बैठे किसानों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराएं और ये सुविधाएं उपलब्ध कराई भी जा रही हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी यातायात सामान्य दिखाई दिया। हालांकि कुछ प्रतिष्ठानों ने भारत बंद को देखते हुए अपने प्रतिष्ठानों में पहले ही अवकाश घोषित कर दिया था, ऐसा बताया जाता है। आवश्यक कार्य से ही लोग अपने घरों से निकले। इसलिए किसी प्रकार का यातायात जाम भी कहीं
नहीं दिखाई दिया। हालांकि जिला प्रशासन ने हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरे इंतजाम किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *